Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Special अपने अभिनय से हर किसी के दिल में राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब यादे में रह गए है। उनकी यादें फैन्स कभी भी नहीं भुला पाएंगे। एक्टर सुशांत सिंह के निधन को पांच साल बीत गए हैं। सुशांत भले ही दुनिया से जा चुके हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। आज दिवंगत स्टार की बर्थ एनिवर्सरी है।
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Special सुशांत के निधन के बाद उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी। जिनमे से एक खास तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में उनके पीठ पर एक टैटू बना हुआ है। साथ ही इस टैटू को लेकर कई दिलचस्प बातें और इसके पीछे की खास वजह सामने आ रही है। दिवंगत एक्टर ने अपनी मां की याद में पीठ पर एक टैटू बनवाया था। इस टैटू को बनवाने में मदद उनकी बहन प्रियंका ने की थी। इस टैटू को उन्होंने एक खास संदेश के साथ अपनी पीठ पर एक्टर ने बनवाया था। सुशांत सिंह राजपूत के इस टैटू में एक त्रिभुज वृत और उसके भीतर त्रिभुज बना है। जिसे बच्चा और मां बना हुआ है। ये टैटू गर्भ को दर्शाता है।