Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Special: बेहद खास था सुशांत सिंह राजपूत की पीठ पर बना ये टैटू, इससे जुड़ा था सीधा कनेक्शन

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:58 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 11:11 AM IST

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Special अपने अभिनय से हर किसी के दिल में राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब यादे में रह गए है। उनकी यादें फैन्स कभी भी नहीं भुला पाएंगे। एक्टर सुशांत सिंह के निधन को पांच साल बीत गए हैं। सुशांत भले ही दुनिया से जा चुके हैं लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। आज दिवंगत स्टार की बर्थ एनिवर्सरी है।

Read More: Donald Trump Oath Ceremony: “ट्रम्प वी वन” के नारों से गूँज उठा पूरा कैपिटल हिल.. गर्मजोशी से किया गया स्वागत, देखें Live तस्वीरें

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary Special सुशांत के निधन के बाद उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी। जिनमे से एक खास तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में उनके पीठ पर एक टैटू बना हुआ है। साथ ही इस टैटू को लेकर कई दिलचस्प बातें और इसके पीछे की खास वजह सामने आ रही है। दिवंगत एक्टर ने अपनी मां की याद में पीठ पर एक टैटू बनवाया था। इस टैटू को बनवाने में मदद उनकी बहन प्रियंका ने की थी। इस टैटू को उन्होंने एक खास संदेश के साथ अपनी पीठ पर एक्टर ने बनवाया था। सुशांत सिंह राजपूत के इस टैटू में एक त्रिभुज वृत और उसके भीतर त्रिभुज बना है। जिसे बच्चा और मां बना हुआ है। ये टैटू गर्भ को दर्शाता है।

 

सुशांत सिंह राजपूत का निधन कब हुआ था?

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पीठ पर कौन सा टैटू बनवाया था?

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया था जिसमें त्रिभुज वृत और उसके भीतर त्रिभुज बना हुआ था, जिसे बच्चा और मां दर्शाने के रूप में डिजाइन किया गया था। यह टैटू उनकी मां की याद में था।

सुशांत सिंह राजपूत के टैटू को किसने बनवाने में मदद की थी?

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने उन्हें इस टैटू को बनवाने में मदद की थी।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपना टैटू क्यों बनवाया था?

सुशांत सिंह राजपूत ने यह टैटू अपनी मां की याद में बनवाया था, जो उनके लिए बहुत खास था।

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी कब होती है?

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी 21 जनवरी को होती है।