Amul Says Mat Do ya Mat Do? क्या अमूल ने कहा ‘मत दो या मत दो, सही फैसला लो?’ जानिए क्या है लोकसभा चुनाव के बीच वायरल हो रहे विज्ञापन की हकीकत

Amul Says Mat Do ya Mat Do?  क्या अमूल ने कहा ‘मत दो या मत दो, सही फैसला लो?’ जानिए क्या है लोकसभा चुनाव के बीच वायरल हो रहे विज्ञापन की हकीकत
Modified Date: May 10, 2024 / 03:55 pm IST
Published Date: May 10, 2024 3:54 pm IST

नई दिल्ली: Amul Says Mat Do ya Mat Do?  लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय डेयरी सहकारी समिति अमूल का एक विज्ञान तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में अमूल गर्ल की तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है, जो चुनाव से संबंधित है। कैप्शन में लिखा गया है कि मत दो या मत दो, सही फैसला लो। आपका वोट अमूल्य है”। इस फोटो को पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया था, जिसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर तूफान ही आ गया।

Read More: Crime News : दूध के डिब्बे में भरकर ऐसा चीज ले जा रहा था आरोपी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें 

Amul Says Mat Do ya Mat Do?  सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वायरल होने के बाद खुद अमूल ने मामले में संज्ञान लिया और अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए वायरल विज्ञापन को फर्जी करार दिया। अूल ने अपने ​बयान में कहा गया है कि “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल गर्ल की विशेषता वाला एक फर्जी मैसेज व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यह विज्ञापन अमूल द्वारा नहीं बनाया गया है। उक्त पोस्ट में इस फर्जी विज्ञापन के निर्माता का नाम “पी के अनिल” बताया गया है, जिसके खिलाफ अमूल कड़ी कार्रवाई करेगा। अमूल सभी मतदाताओं से अनुरोध करता है कि सभी मतदाता मतदान करें और हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। हम आपसे यह भी अनुरोध करते हैं कि कृपया अमूल के इस संदेश को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें जिन्होंने आपके साथ फर्जी संदेश साझा किया है।”

 ⁠

Read More:  Akshay Tritiya in Ayodhya : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सरयू किनारे लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा, दर्शन पूजन का दौर जारी, रामलला का किया गया विशेष श्रृंगार 

वहीं, जब हमने सोशल मीडिया पर वायरल विज्ञापन और अमूल की ओर से जारी किए गए अधिकारिक विज्ञापन में अंतर खोजने की कोशिश की तो ये समझ में आया कि अमूल अपने हर विज्ञापन में “अमूल – द टेस्ट ऑफ इंडिया” का लोगो लगाकर जारी करता है। लेकिन वायरल विज्ञापन है ​उसमें से ये लोगो गायब है।

Read More: Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने लगाया फिल्मों का शतक, ‘भईया जी’ की रिलीज से पहले कह दी ये बड़ी बात…

अमूल के सभी कार्टून विज्ञापन इसकी वेबसाइट (यहां आर्काइव) पर “अमूल हिट्स” नाम के सेक्शन के तहत उपलब्ध हैं। पूरी खोज के बावजूद, हम वेबसाइट पर अब वायरल हो रहे विज्ञापन का पता नहीं लगा सके।

Read More: Mani Shankar controversial statements: कभी प्रधानमंत्री मोदी को कहा ‘नीच’ तो कभी पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को बताया ‘साम्प्रदायिक.. पढ़े मणिशंकर के पुराने विवादित बयान

इसके अतिरिक्त, अमूल ने मौजूदा 2024 लोकसभा चुनावों से संबंधित सिर्फ तीन विज्ञापन जारी किए हैं। पहला विज्ञापन (यहां आर्काइव) 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान जारी किया गया था, उसके बाद दूसरा विज्ञापन (यहां आर्काइव) 25 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान जारी किया गया था, और नवीनतम विज्ञापन (यहां आर्काइव) तीसरे चरण के दौरान 6 मई को साझा किया गया था।

Read More: Water Crisis : सफेद हाथी साबित हुई सरकार की योजना! 2 साल से पानी के इंतजार में बैठे ग्रामीण, एक-एक बूंद के लिए तरस रहे गांव के सभी लोग

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"