Fact Check: ‘बंद होगी बिजली बिल हाफ योजना’! IBC24 के वीडियो को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम…जानें सच
BJP Govt Will Shut Gobar Kharidi Yojana?
रायपुर: BJP Govt Will Shut Gobar Kharidi Yojana? छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जल्द ही कामकाज संभाल लेगी, लेकिन उससे पहले ही भूपेश सरकार की योजनाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या होगा गोबर खरीदी का? क्या बिजली बिल हाफ योजना होगी बंद? इसे लेकर भाजपा नेता समीक्षा करने की बात कह रहे हैं। लेकिन इस पर कोई फैसला नई सरकार के गठन के बाद ही होगा।
वही इस बीच इसी संबंध में आईबीसी24 के एक वीडियो का संदर्भ देकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसमें साफ कहा जा रहा है कि बिजली बिल हाफ योजना बंद होगी। यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
बता दें कांग्रेस सरकार की इन फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर अब असमंजस की स्थिति है। भाजपा गोबर खरीदी में घोटाले के आरोप लगाती रही है, साथ ही दूसरी कई योजनाओं को विफल करार देती रही। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा सरकार इन योजनाओं को बंद कर देगी? भाजपा के दिग्गज नेता सरकार बनने के पहले ही ऐसी योजनाओं की समीक्षा करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस इसे भाजपा का अतिवादी चरित्र बताने से नहीं चूक रही है।
गोबर खरीदी से लेकर नरवा विकास और गौठान तक कांग्रेस की योजनाओं के केंद्र में गांव, गरीब, किसान रहे। भाजपा के विकास की परिभाषा में इन योजनाओं का कितना स्थान होगा, ये तो कुछ वक्त बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल हर किसी की निगाहें बिजली बिल हाफ और स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी योजनाओं पर जरूर टिक गई है, जिससे बड़े पैमाने पर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
read more: सजा पूरी होने के 11 माह बाद भी कैदी को जेल में रखने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जताई चिंता
read more: लड़की को अकेला देख घर में घुसा युवक, दूसरा बाहर कर रहा था पहरेदारी, लोगों ने पकड़कर किया ऐसा हाल

Facebook



