There was a ruckus after giving OUT to Shubman Gill

शुभमन गिल को OUT देने पर मचा बवाल, अंपायर पर लगा टीम इंडिया के साथ Cheat करने का आरोप!

शुभमन गिल को OUT देने पर मचा बवाल : There was a ruckus after giving OUT to Shubman Gill, the umpire was accused of cheating with Team India!

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2023 / 10:10 PM IST
,
Published Date: June 10, 2023 9:34 pm IST

लंदन । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विवादित कैच लपकने वाले कैमरन ग्रीन और आस्ट्रेलियाई टीम की यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर हूटिंग की । चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी । गिल ने 18 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे । चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे

यह भी पढ़े ; रविवार को होने जा रहा प्रीति और आयुष्मान योग का संयोग, इन 6 राशि वालों के पूरे होंगे रुके हुए काम 

ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है । पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है । गिल के कैच के बाद ‘चीट, चीट, चीट’ का शोर गूंज उठा और ग्रीन जब गेंदबाजी के लिये आये तब यह और तेज हो गया । भारत के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर हरभजन सिंह ने कहा ,‘‘ रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था । उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिये था । भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है ।’’

यह भी पढ़े ; भाजपा कार्यकर्ता ने कर दी BJYM के शहर अध्यक्ष की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला…