Valentine’s Week: ताज महल ही नहीं मथुरा का ये मंदिर भी है प्रेम का प्रतीक, जहां दर्शन करने से राधा-कृष्ण जैसा अटूट हो जाएगा प्यार का बंधन

'Prem Mandir' is the symbol of love of Lord Krishna मथुरा के वृंदावन में स्थित भव्य 'प्रेम मंदिर' अटूट प्यार की निशानी है।

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 07:03 AM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 07:06 AM IST

‘Prem Mandir’ is the symbol of love of Radha-Krishna: इन दिन फिजाओं में प्रेम की महक फैली हुई है। हर प्रेमी जोड़ा प्यार की दुनिया में खोया हुआ है। आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं आखिरकार माह-ए-इश्क जो चल रहा है। वैलेंटाइन से पहले ही हर कोई प्रेम के आनंद को महसूस करने लगता है।

Read more: आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का हाल, जाने यहां

वैलेंटाइन डे का दिन होता है बेहद खास

दरअसल, प्रेम करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे का दिन बेहद ही खास होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए वे तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। अपने प्यार के साथ यादगार वैलेंटाइन बनाने के लिए अधिकत्तर लोग प्रेम का प्रतीक ताजमहल का दीदार करने पहुंचते हैं। लेकिन आज हम आपको दूसरी ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप अपने प्रेम को मुक्कमल बना सकते हैं। कहते हैं इस जगह पर जो भी प्रेमी जोड़ी या पति-पत्नी जाता है उसका प्रेम और अधिक गहरा हो जाता है।

‘प्रेम मंदिर’ अटूट प्यार की निशानी

मथुरा के वृंदावन में स्थित भव्य ‘प्रेम मंदिर’ अटूट प्यार की निशानी है। यह मंदिर राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। कहते हैं कि इस मंदिर में जोड़े में दर्शन करने सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। दरअसल, प्रेम मंदिर को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इसलिए वैलेंटाइन डे के दिन यहां आना आपके रिश्ते के लिए शुभ हो सकता है।

‘Prem Mandir’ is the symbol of love of Radha-Krishna:  प्रेम मंदिर की भव्यता पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और इसे निहारने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं। इस मंदिर की वास्तुकला को आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे। बांके बिहारी के दर्शन के लिए जो श्रद्धालु मथुरा आते हैं वो प्रेम मंदिर जरूर जाता है।

Read more: सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से बनेंगे धनवान, बिजनेस और व्यापार में भी होगा लाभ 

आम दिनों में भी इस मंदिर में भीड़ देखने को मिलती है लेकिन जन्माष्टमी और वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां अधिक भीड़ देखने को मिलती है। शाम के समय प्रेम मंदिर की छटा देखते ही बनती है। दरअसल, दिन में यहां सफेद और रात में रंग-बिरंगी लाइटें नजर आती हैं। लाइटिंग की वजह से हर कुछ सेकंड में मंदिर का रंग बदलता रहता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें