Union Budget 2023: केंद्र सरकार ने बुलाई राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय में आर्थिक वृद्धि को लेकर बैठक, 2023 बजट के लिए जारी होंगे आकड़े….जानें

Union Budget 2023 -24 meeting is held on at the national static office केंद्र सरकार ने बुलाई राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय में आर्थिक वृद्धि को लेकर बैठक

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 02:28 PM IST

Economic Growth Estimates For FY23 In India : भारत का बजट इस बार 1 फरवरी को लोक सभा मे पेश किया जाना है। Union Budget 2023  बजट को लेकर केंद्र सरकार जोरो से तैयारियां कर रही है। 20 से 2022 तक कोराना ने व्यापार व्यवस्था में काफी असर डाला है। इसी को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय 2022-23 में आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) का पहला अग्रिम आकलन जारी करने जा रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी भी एक बैठक में शामिल हो सकता है।  वित्त वर्ष 2022-23 (FY22-23) के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 (FY23-24) के लिए केंद्र सरकार के बजट को तैयार करने के लिए किया जाता है। जानकारों की माने तो इस बार भारत के बजट में इजाफा भी हो सकता है।

Read More: सरकारी टीचर बनने का शानदार चांस, 48000 पदों पर निकली बंपर vacancy, 19 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख, देखें डिटेल 

RBI ने जारी किया GDP आकड़े

2023 बजट पेश करने से पहले RBI ने भारत के GDP के आकड़े जारी किए थे। Union Budget 2023-24 जिसमें देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि के अनुमान को पहले के 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था। हालाकि RBI ने पहले ही 6.8 जीडीपी दर रहने के लिए जनता को जानकारी दी थी। हालाकि यह रेट 4.6 फीसदी पिछले साल की शुरूआत में रेकॉर्ड किया गया था।

Read More: सरकारी टीचर बनने का शानदार चांस, 48000 पदों पर निकली बंपर vacancy, 19 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख, देखें डिटेल