Teachers Day Image: भारत में 5 सितंबर का दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर देश के लिए इसलिए खास दिन है, क्योंकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है। सभी स्टूडेंट के जीवन में एक शिक्षक ऐसे जरूर होते हैं जो फेवरेट होते हैं। एक ऐसे शिक्षक जो जीवन जीने का सही रास्ता दिखाते हैं। इस दिन को आप भी खास बना सकते हैं और अपने टीचर को अच्छे-अच्छे संदेश भेज सकते हैं।
1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं, जीवन क्या है?
यही जीवनभर सिखाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम
2.जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
3.बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
4. अदब तालीम का जौहर है जेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो खिदमत-ए-उस्ताद करते हैं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
5.जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers’ Day 2023
6.शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !
Happy Teacher Day !