Garba in Navratri Festival: नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर, पारंपरिक नृत्य गरबा की प्रैक्टिस में जुटे कलाकार…

Garba in Navratri Festival नवरात्रि आने से कई दिनों पहले ही माता रानी की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 10:29 AM IST

Garba in Navratri Festival: हिंदू धर्म में नवरात्रि बहुत पवित्र पर्व माना जाता है इसलिए नवरात्रि आने से कई दिनों पहले ही माता रानी की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से हो रही है, जो कि 23 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) तक मनाई जाएगी। वहीं खास उत्सव का अभ्यास करते हुए सूरत से पारंपरिक डांस यानी ‘गरबा’ के अभ्यास का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें लोग खुशी से झूमते हुए गरबा (डांस) की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

Read more: Yeti Narasimhanand video viral: ‘अपने बाप की औलाद है तो अलीगढ़ पर बुलडोजर चला के दिखा’, यति नरसिंहानंद ने सीएम को खुले आम दी धमकी… 

गुजरात के सूरत में नवरात्रि से पहले पारंपरिक पोशाक पहनकर लोगों ने गुजरात के पारंपरिक डांस गरबा का अभ्यास किया क्योंकि अगले महीने से शुरू होने जा रहे नौ दिवसीय उत्सव नवरात्रि पर सभी लोग नवरात्रि उत्सव से पहले अभ्यास करते हैं। इसी का एक वीडियो सामने आया है।

Read more: MP Assembly Election 2023: बीजेपी लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज ने छोड़ी पार्टी, ये है वजह 

Garba in Navratri Festival: वीडियो में बड़ी संख्या में डांस की प्रेक्टिस की जा रही है और जोर-शोर से जिन्हें डांस आता है वह भी, और जिन्हें नहीं आता वह भी, सभी लोगों को साथ में एक साथ स्टेप सिखाए जा रहे हैं। नृत्य में झूमते लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तभी तो गरबा नवरात्रि में खास भूमिका निभाता है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक