Garba in Navratri Festival: हिंदू धर्म में नवरात्रि बहुत पवित्र पर्व माना जाता है इसलिए नवरात्रि आने से कई दिनों पहले ही माता रानी की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से हो रही है, जो कि 23 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) तक मनाई जाएगी। वहीं खास उत्सव का अभ्यास करते हुए सूरत से पारंपरिक डांस यानी ‘गरबा’ के अभ्यास का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें लोग खुशी से झूमते हुए गरबा (डांस) की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: People perform Garba, the traditional dance of Gujarat, ahead of Navratri in Surat (11.10) pic.twitter.com/ChP7BgMDoE
— ANI (@ANI) October 11, 2023
गुजरात के सूरत में नवरात्रि से पहले पारंपरिक पोशाक पहनकर लोगों ने गुजरात के पारंपरिक डांस गरबा का अभ्यास किया क्योंकि अगले महीने से शुरू होने जा रहे नौ दिवसीय उत्सव नवरात्रि पर सभी लोग नवरात्रि उत्सव से पहले अभ्यास करते हैं। इसी का एक वीडियो सामने आया है।
Garba in Navratri Festival: वीडियो में बड़ी संख्या में डांस की प्रेक्टिस की जा रही है और जोर-शोर से जिन्हें डांस आता है वह भी, और जिन्हें नहीं आता वह भी, सभी लोगों को साथ में एक साथ स्टेप सिखाए जा रहे हैं। नृत्य में झूमते लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तभी तो गरबा नवरात्रि में खास भूमिका निभाता है।