Navratri shubh muhurat 2023: नवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना, इस दिन से शुरू हैं शारदीय नवरात्रि

Navratri shubh muhurat 2023: इस तारीख से आरंभ होंगे माता के नव दिन, कलश स्थापना के लिए यह मुहूर्त रहेगा सबसे उत्तम...

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 11:42 AM IST

 Navratri shubh muhurat 2023: वैसे तो सनातन धर्म में हर पर्व का अपना महत्व होता है, शदालुओं के मन में तेहवारों को लेकर एक अलग सा उलास देखने को मिलता है लेकिन जब बात शारदीय नवरात्रि की हो रही हो तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में माता की सेवा करने का भाव नजर आता है । अक्टूबर का महीना शुरू होते ही लोग माता के नव दिन की तैयारों में लग जाते हैं, क्युकी इस साल हर पर्व की तिथि में कुछ न कुछ फेर बदल होते रहे हैं जिसकी वजह से भत्तों को नवरात्रि महोत्सव के आरंभ की सही तारीख पता नही चल पा रही थी ।

 Navratri shubh muhurat 2023: आज हम आपको बताते हैं अक्टूबर की कोसी तारीख से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, साथ ही कलश स्थापना का सबसे उतम महुरत कब है: दरअसल नवरात्रि साल में 4 बार आती है माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन……

अश्विन की नवरात्रि को ही लोग शारदीय नवरात्रि के नाम से जानते हैं, इस साल शारदीय नवरात्रि रविवार के दिन 15 अक्टूबर से आरंभ होगी, पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना हारना सबसे उत्तम माना जाएगा, 15 अक्टूबर के दिन सुबह 11:48 से लेकर 12:36 तक का मुहूर्त शुभ है ।

 Navratri shubh muhurat 2023: नवरात्रि की अष्टमी 22 अक्टूबर को है तथा नवमी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी, नवरात्रि का समापन 24 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन किया जायेगा ।  9 दिन माता की सेवा करने के बाद भगतजन शधालूओं के लिए माता के आशीर्वाद और प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन करवाते हैं ।

यह भी पढ़े- Navratri 2023 : अगर आप भी रख रहे हैं नवरात्रि का व्रत, इन फलाहारी व्यंजनों का करें सेवन 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक