Navratri shubh muhurat 2023: वैसे तो सनातन धर्म में हर पर्व का अपना महत्व होता है, शदालुओं के मन में तेहवारों को लेकर एक अलग सा उलास देखने को मिलता है लेकिन जब बात शारदीय नवरात्रि की हो रही हो तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में माता की सेवा करने का भाव नजर आता है । अक्टूबर का महीना शुरू होते ही लोग माता के नव दिन की तैयारों में लग जाते हैं, क्युकी इस साल हर पर्व की तिथि में कुछ न कुछ फेर बदल होते रहे हैं जिसकी वजह से भत्तों को नवरात्रि महोत्सव के आरंभ की सही तारीख पता नही चल पा रही थी ।
Navratri shubh muhurat 2023: आज हम आपको बताते हैं अक्टूबर की कोसी तारीख से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, साथ ही कलश स्थापना का सबसे उतम महुरत कब है: दरअसल नवरात्रि साल में 4 बार आती है माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन……
अश्विन की नवरात्रि को ही लोग शारदीय नवरात्रि के नाम से जानते हैं, इस साल शारदीय नवरात्रि रविवार के दिन 15 अक्टूबर से आरंभ होगी, पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना हारना सबसे उत्तम माना जाएगा, 15 अक्टूबर के दिन सुबह 11:48 से लेकर 12:36 तक का मुहूर्त शुभ है ।
Navratri shubh muhurat 2023: नवरात्रि की अष्टमी 22 अक्टूबर को है तथा नवमी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी, नवरात्रि का समापन 24 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन किया जायेगा । 9 दिन माता की सेवा करने के बाद भगतजन शधालूओं के लिए माता के आशीर्वाद और प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन करवाते हैं ।
यह भी पढ़े- Navratri 2023 : अगर आप भी रख रहे हैं नवरात्रि का व्रत, इन फलाहारी व्यंजनों का करें सेवन