The world’s largest Parad Shivling is located in Pragya Dham of MP जबलपुर। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चन का विशेष महत्व है और इस पवित्र माह में भक्त भी भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना का फल प्राप्त करने का आशीर्वाद लेते हैं। इसी तरह जबलपुर के कटंगी के समीप प्रज्ञाधाम में विश्व के सबसे बड़े पारद शिवलिंग विराजमान हैं, जहां सावन माह में विशेष पूजन और अभिषेक भक्तों द्वारा किया जाता है।
आज सावन माह के दूसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। पारद शिवलिंग की खास विशेषता है कि यह विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इन्हे दर्ज किया गया है। 1111 किलो वजन के इन पारदेश्वर शिवलिंग की स्थापना महामंडलेश्वर ब्रम्हलीन संत स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज ने सन 2016 में करवाई थी।
मंदिर का निर्माण पूरे वैदिक नियमों के अनुसार कराया गया है और इसलिए मंदिर के पश्चिम में विशाल पर्वत, दक्षिण में नदी और मंदिर के नीचे चिता की राख होनी चाहिए और इसलिए यह मंदिर ब्रम्हलीन संत की मां की चिता स्थली के ऊपर बनाया गया है। साथ ही मंदिर निर्माण में सभी नियमों का पालन किया गया है इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है और मंदिर में विराजमान पारदेश्वर शिवलिंग के दर्शन करने जबलपुर जिले समेत दूर दराज से भक्त दर्शनों को आते हैं। IBC24 से धरम गौतम की रिपोर्ट