Mini Kashi of Chhattisgarh 'Hatkeshwar Mahadev Temple'
रायपुर। आज सावन का चौथा सोमवार है और रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयघोष से मंदिरों और शिवालयों का वातावरण शिवमय हो गया है। छत्तीसगढ़ के मिनी काशी के नाम से प्रचलित रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस मंदिर में दर्शन करने और जलाभिषेक करने के लिए श्रावण माह में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हटकेश्वर महादेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का मिनी काशी कहा जाता है। प्राचीन शिवलिंग पर मनोकामना पूर्ति के लिए हजारों श्रद्धालु जल अर्पित करते हैं। नदी के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए लक्ष्मण झूला आकर्षण का केंद्र है। मंदिर में दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालु नदी में नौकायन का भी आनंद लेते हैं। तट पर श्मशानघाट और मां काली का मंदिर है। हरिद्वार के हरकी पौड़ी की तरह महादेव घाट तट पर भी अस्थियों का विसर्जन करने की परंपरा निभाई जाती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें