भोपाल। श्रावण मास को हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है। श्रावण मास का आठवां और अंतिम सोमवार आज है। सावन मास के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भोपाल शहर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगेगा। जहां भक्तों के द्वारा शिवलिंग का जल एवं दूध से अभिषेक किया जाएगा और महाआरती की जाएगी।
वहीं, मंदिरों में शिवलिंग को विभिन्न प्रकार के फूलों एवं पत्तियों आदि से सजाया गया। शिवालयों में सुबह से ही बम-बम भोले के जयकारे गूंजेंगे। आपको बता दें कि अधिमास के कारण इस वर्ष दो महीनों का सावन का महीना रहा। महाकाल में सावन के महीने में भक्तों की ये भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। इस साल बाबा के दर्शनों में भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ा है। जिसमें करोड़ों भक्तों ने भगवान के दर्शन किए हैं।