Sawan 6th Monday 2023: Har Har Mahadev: रायपुर। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना गया है। इस माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। वैसे तो यह पूरा महीना विशेष फलदाई है, लेकिन सावन में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार का अलग ही महत्व होता है। इस साल सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमें से पांच सोमवार बीत चुके हैं।
छठा सोमवार 14 अगस्त को है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। वहीं आज सावन के छठवें सोमवार को सिद्धि योग और स्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है। बेल पत्र, फूल, दूध और दही लेकर भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। इस अवसर पर भक्त दूध और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
Read more: बड़ा हादसा: मकान में विस्फोट से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 50 मिनट से सुबह 05 बजकर 34 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 07 मिनट से शाम 19 बजकर 29 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 08 बजकर 27 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक