Kakanmath Temple: भूतों ने एक रात में बनाया था यह शिव मंदिर, इस वजह से यह रह गया अधूरा, जानिए मान्यता

MP's Kakanmath temple is famous as the temple of ghosts भूतों ने एक रात में बनाया था यह शिव मंदिर, इस वजह से यह रह गया अधूरा

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 10:58 AM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 11:02 AM IST

MP’s Kakanmath temple is famous as the temple of ghosts मुरैना।  भारत का यह मंदिर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया गांव के पास स्थित है। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिहोनिया गांव में यह मंदिर पड़ता है। श्रावण मास में यहां पर लोग दूर-दराज से आकर पूजा अर्चना करते हैं और शिव भक्ति में लीन रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पूर्वज बताया करते थे कि यहां मंदिर का निर्माण कछवाहा राजवंश के राजा ने कराया था, उनकी रानी ककनावती शिवा शक्ति क्योंकि इस इलाके में शिव मंदिर कम थे इस कारण से उन्होंने इससे मंदिर का निर्माण कराया था।

READ MORE: #HareliWithIBC24: हरेली पर्व टोना-टोटका करने वालों के लिए होता है बेहद अहम, आधी रात को श्मशान में करते हैं साधना, काले जादू के लिए फेमस है ये पांच जगह

एक हजार वर्ष से मंदिर का निर्माण अधूरा

जब आप यहां जाएंगे तो 3 किलोमीटर दूर से ही मंदिर का गुंबद दिखाई दे जाएगा। दूसरी बात अगर आप यहां जाना चाहते है तो आपको अपने स्वयं के वाहन से या किराए का वाहन करके ही जाना होगा। क्योंकि, इस मार्ग पर बसें नहीं चलती हैं, लेकिन भगवान भोलेनाथ की इस मंदिर पर इनकी इतनी कृपा है कि पिछले एक हजार साल से यह गिरता नहीं है। मंदिर का डिजाइन ही ऐसा है कि इसे देखने से प्रतीत होता है कि इसका निर्माण अधूरा है। दूसरा कारण यह भी है एक के ऊपर एक पत्थर रखा हुए हैं वो भी बिना किसी चूना और सीमेंट के। कई आंधी, तूफान और भूकंप आए फिर भी यह मंदिर (Bhooton ka Mandir) अपने स्थान पर खड़ा हुआ है, तो क्या है भूतों वाली बात आइए आपको बताते हैं..

READ MORE: Chhattisgarh hareli tihar: हरेली में कौन-कौन से पकवान बनाए जाते हैं और खेतों में पकवान क्यों चढ़ाए जाते हैं? 

इस वजह से निर्माण रह गया अधूरा

वैसे तो भारत में कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे जिनका निर्माण सैकड़ों साल पहले कराया गया था। उस समय राजा महाराजाओं के द्वारा भी कई मंदिर बनाए गए थे, जो आज भी अपनी दीवारों पर मजबूती से खड़े हुए है। प्राचीन होने के कारण सैलानियों को इन मंदिरों ने अपनी ओर आकर्षित किया है। इनमें से कई मंदिर ऐसे है जिनसे कई रहस्यमयी किंवदंतियां जुड़ी हुई है। ऐसे ही प्राचीन मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने वाले है, जिसे ‘भूतों का मंदिर’ (Bhooton ka Mandir) भी कहा जाता है। यह रहस्यमयी मंदिर है मुरैना का ककनमठ मंदिर (Bhooton ka Mandir) जिसे भूतों का मंदिर भी कहा जाता है। जब हम यहां पहुंचे तो लोगों का कहना था कि यह मंदिर एक रात में भूतों ने बनवाया। कहा जाता है कि जब भूत यह मंदिर (Bhooton ka Mandir) बना रहे थे और मंदिर का निर्माण पूर्ण होने ही वाला था कि सुबह के समय गांव की किसी महिला ने हाथ से चलने वाली चक्की चला दी तो भूत इस मंदिर को अधूरा छोड़ कर भाग गए। इसी कारण इसे भूतों का मंदिर कहते हैं।

READ MORE: Second Sawan Somwar 2023: दूसरे सोमवार पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

नाई जाति के नौ काने दूल्हे के आने से गिर जाएगा मंदिर

इसे आप देखेंगे तो आपको अधूरा लगेगा। खैर इसमें कितनी सच्चाई है इससे जुड़े सटीक प्रमाण नहीं हैं। किवदंतियों में कहा जाता है कि इस मंदिर पर नाई जाति के नौ काने दूल्हे (जिनकी एक आंख फूटी हो) जब एक साथ यहां पहुचेंगे तो यह मंदिर भरभरा कर गिर जाएगा। यह 115 फीट ऊंचा मंदिर शिवालय है, यानि भगवान शिव का एक विशाल मंदिर है। मंदिर खंडहर की अवस्था में है, जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे तो आपको कुछ सीढ़िया चढ़नी होंगी। इसके बाद आप शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर में जाने से पहले आपको दोनों तरफ कई खंभे दिखेंगे।

READ MORE: Somwati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन​ विधि

रानी के नाम पर रखा मंदिर का नाम

MP’s Kakanmath temple is famous as the temple of ghosts इतिहासकारों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में करवाया था। राजा की पत्नी रानी ककनावती शिव भक्त थीं, जिस वजह से इस मंदिर का नाम रानी के नाम पर ही ककनमठ रखा गया है। ऐसा कहा जाता है कि आंधी तूफान की वजह से आसपास के कई छोटे-छोटे मंदिर नष्ट ही चुके हैं। मंदिर के चारों ओर खेत है। इन खेतों में इस मंदिर के अवशेष पड़े हुए है। यहां खुदाई के दौरान भी कई अवशेष मिलते हैं। हजार साल पुराने इस मंदिर में आपको हर तरफ हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति दिख जाएंगी, लेकिन कई खंडित अवस्था में मौजूद हैं। ऐसा माना जाता है कि मूर्तियों को विदेशी शासकों ने तुड़वा दिया था। मंदिर के कई अवशेष ग्वालियर के एक म्यूजियम मे रखे हुए हैं। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें