baba dham deoghar kaise jaye | Har Har Mahadev

हर-हर महादेव! दुर्ग-रायपुर स्टेशन पर गूंजा ‘बोल बम’, बाबा धाम जाने वाले भक्तों की उमड़ी भीड़, South Bihar ट्रेन में लंबी चौड़ी वेटिंग

हर-हर महादेव! दुर्ग-रायपुर स्टेशन पर गूंजा 'बोल बम', बाबा धाम जाने वाले भक्तों की उमड़ी भीड़! baba dham deoghar kaise jaye

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2023 / 10:36 AM IST
,
Published Date: July 10, 2023 10:36 am IST

रायपुर: baba dham deoghar kaise jaye  सावन के महीने में हर साल छत्तीसगढ़ से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम यानि बैजनाथ धाम पहुंचते हैं। भोलेनाथ के भक्त यहां से ट्रेन के जरिए जसीडीह पहुंचते हैं और फिर वहां से बाबा बैजनाथ के धाम जाते हैं। बैजनाथ धाम से सबसे नजदीक स्टेशन जसीडीह है। लेकिन रायपुर से जसीडीह के लिए रोजाना सिर्फ एक ही ट्रेन है, जिसमें लंबी चौड़ी वेटिंग रहती है। वेटिंग के चलते बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More: CG Weather Update: बारिश से आज भी नहीं मिलेगी राहत, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

baba dham deoghar kaise jaye  बता दें कि दुर्ग से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस के अलावा हफ्ते के चार दिन जसीडीह के लिए दूसरी ट्रेन भी है, लेकिन ये गाड़ियां हैदराबाद और सिकंदराबाद से आती है जो पहले से ही भरी हुई रहती है। इन गाड़ियों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को टिकट नहीं मिलती।

Read More: वीएचपी नेता ने किया सत्ताधारी पार्टी का रुख, बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ ज्वाइन करने जा रहे बीजेपी 

यात्रियों का मानना है कि सावन के महीने में रेल प्रशासन को छत्तीसगढ़ के किसी एक स्टेशन से जसीडीह तक एक स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए। जसीडीह तक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से बाबा धाम जाने वाले भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers