सीवन नदी के तट पर स्थित अनोखा शिव मंदिर, जहां एक ही शिवलिंग पर होंगे 1008 शिवलिंग के दर्शन

1008 Shivling is present in a single Shivling सीवन नदी के तट पर स्थित अनोखा शिव मंदिर, जहां एक ही शिवलिंग पर होंगे 1008 शिवलिंग के दर्शन

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 07:45 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 07:48 PM IST

1008 Shivling is present in a single Shivling in Sehore सीहोर। श्रावण माह में इन दिनों शिव भक्ति अपने चरम पर है ऐसे में सीहोर में एक ऐसा अनूठा शिवलिंग मौजूद है, जिसमें 1008 शिवलिंग समाहित हैं। तरीबन 3 फ़ीट ऊंचे एक ही शिवलिंग पर 1007 छोटे-छोटे शिवलिंग बने है। मध्यप्रदेश के सीहोर में सीवन नदी के तट पर स्थित यह शिव मंदिर लोगों की आस्था ओर भक्ति का प्रमुख केंद्र है।

Read more: इस मंदिर में शिव-पार्वती के लिए सजाया जाता है चौपड़, जानिए इसके पीछे का रहस्य 

मान्यता है कि शिवलिंग की यह प्रतिमा सीवन नदी में बेहकर आई थी, तब सीहोर के बढ़िया खेड़ी में सीवन नदी के तट पर मंदिर निर्माण कर शिवलिंग को स्थापित किया गया। यहां धार्मिक मान्यता प्रचलित है कि इस शिवलिंग की एक बार पूजा से 1008 शिवलिंग की पूजा का फल मिल जाता है।

Read more: छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्थित है 8 ज्योतिर्लिंगों से सुसज्जित ‘कोठी पत्थर’, सावन महीने में मन्नत मांगने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग 

1008 Shivling is present in a single Shivling in Sehore तंत्र साधना में इस मूर्ति का विशेष महत्त्व होने के चलते यहाँ वर्षभर शिवभक्तो का आना – जाना लगा रहता है। देश में इस प्रकार के गिने चुने शिवलिंग मौजूद है। इन शिवलिंग का तंत्र साधना में बहुत महत्व बताया जाता है। इस शिवलिंग के समाने बैठकर एक बार मंत्र का जाप किया जाय तो 1008 मंत्रों के जाप का फल मिलता है।  IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें