Reported By: Dilip Bunty Nagori
,बुरहानपुर।Burhanpur News: बुरहानपुर के कमल टाकीज पर चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और रामनवमी को लेकर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत में बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा भजन की प्रसिद्ध भजन गायिका पूजा गोल्हानी ने एक से एक भजन गाकर भक्तिमय माहौल बना दिया था। भजनों की धुन पर भक्त थिरकते भी नजर आए।
Burhanpur News: बता दें कि आज देशभर में रामनवमी की धूम है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के 7 वें अवतार में भगवान राम ने धरती पर जन्म लिया था। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल देशभर मं राम नवमी का त्योहार 17 अप्रैल बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। वहीं बुरहानपुर में रामनवमी के मौके पर सांसस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजनों के दौरान श्री कृष्ण राधा, हनुमान और भगवान गणेश की झांकी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। भजन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक बैठे रहे।