Modi-Yogi Wali Rakhi: बाजार में मोदी से ज्यादा योगी का भाव, राहुल, अखिलेश को पूछ भी नहीं रहा कोई, देखिए ट्रेंडिंग राखी | Modi-Yogi Wali Rakhi

Modi-Yogi Wali Rakhi: बाजार में मोदी से ज्यादा योगी का भाव, राहुल, अखिलेश को पूछ भी नहीं रहा कोई, देखिए ट्रेंडिंग राखी

बाजार में मोदी से ज्यादा योगी का भाव, राहुल, अखिलेश को पूछ भी नहीं रहा कोई, देखिए ट्रेंडिंग राखी! Modi-Yogi Wali Rakhi

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 12:44 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 12:44 pm IST

प्रयागराज: Modi-Yogi Wali Rakhi सावन महीने के आखिरी दिन यानि 30 अगस्त को राखी का त्योहार आने वाला है। लेकिन भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार से पहले बाजार गुलजार हो गया है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने में जुट गईं है। हर बार की तरह इस बार भी खास तरह की राखी ट्रेंडिंग में हैं और ये राखियां बहनों को बेहद पंसद आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार किस प्रकार की राखी की डिमांड जोरों पर है।

Read More: Delhi crime news: राखी बांधने के लिए बच्ची ने की भाई की डिमांड, तो मां-बाप ने मिलकर कर दिया ये बड़ा कांड, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

Modi-Yogi Wali Rakhi दरअसल दुकानदारों ने इस बार मोदी-योगी वाली राखी बाजार में पेश की है, जिसकी ताबड़तोड़ डिमांड है। कीमत की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ बनी राखी की कीमत तीन सौ रुपए है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली राखी पांच सौ रुपए में बेची जा रही है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ बनी राखी भी दुकानों पर उपलब्ध हैं। व्यापारी मो. कादिर के मुताबिक सीएम योगी की फोटो के साथ बनी राखी की बाजार में खासी डिमांड है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी उनसे खरीदने के लिए रोज आ रहे हैं।

Read More: Actress Second Marriage: 38 साल की ये एक्ट्रेस रचाएंगी दूसरी शादी?, मीडिया के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात

महिला व्यापार मंडल की महामंत्री पल्लवी अरोरा के मुताबिक नेताओं का अपना क्रेज है। लोगों की अपनी पसंद है। इसी मांग पर बाजार में ऐसी राखियां देखने को मिल रही हैं। शिवकुटी की छाया शुक्ला ने बताया कि उन्हें नेता के रूप में सबसे अधिक पसंद योगी हैं। इसलिए उन्होंने यह राखी पांच सौ रुपये में खरीदी है। इसे मैं अपने भाई की कलाई पर बांधूगी। वहीं धूमनगंज की जिज्ञासा श्रीवास्तव का कहना था कि हर साल राखी में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार बाजार में नेताओं की फोटो वाली राखी कई वेराइटी में उपलब्ध है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers