digital rakshabandhan : भारत में रक्षाबंधन के त्योहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाएगा, ये विषय काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन इस बार इसे लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन है क्योंकि ये दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है।
राखी के दिन बहनें, अपने भाइयों को राखी तो बांधती ही हैं। साथ ही वो अच्छे गिफ्ट्स मिलने की उम्मीद भी रखती हैं। लेकिन भैया… अब डिजिटल का जमाना है। यही वजह है कि समय के साथ बहनें भी हाईटेक हो गई हैं। कोई आरती वाली थाली में QR कोड लेकर राखी बांध रहा है।
digital rakshabandhan : 30 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। दूसरे ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास। लोग इसे देख भले ही कन्फ्यूज हो रहे हैं। लेकिन सच्चाई जान आपकी आंखें खुल जाएंगी।