Happy Birthday Lara Dutta

Happy Birthday Lara Dutta : अक्षय के वजह से जिंदा है लारा दत्ता, जाने कैसे बनी ‘मिस यूनिवर्स’ से हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री…

Happy Birthday Lara Dutta : अक्षय के वजह से जिंदा है लारा दत्ता, जाने कैसे बनी 'मिस यूनिवर्स' से हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री...

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 06:43 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 6:39 am IST

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष जगह बनाई। हालांकि ये बात अलग है कि फिल्मकारों ने कभी उनके प्रतिभा की कद्र नहीं की। लारा दत्ता में पोटेंशियल तो बहुत ज्यादा है लेकिन कभी मेकर्स ने उन्हें एक्सप्लोर करने का मौका नहीं दिया। लारा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज से की थी। पिक्चर के गाने और लारा अक्षय की केमेस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म में लारा के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी थी लेकिन लारा ने अपने शानदार अभिनय के दम पर पूरे फिल्म छाई रही।

यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप

फिल्म के गाने और डायलॉग काफी ज्यादा पॉपुलर हुए। इस फिल्म के बाद लारा ने दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया लेकिन उन्हें अपने साथी कलाकार प्रियंका जैसी सफलता नहीं मिल पाई। लारा की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद भी लारा लगातार टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। बीते साल लारा ‘कौन बनेगा शिखरवती’ सीरियल में नजर आईं थीं। इससे पहले भी लारा कई टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। साथ ही फिल्मों में भी लारा किरदार निभाते नजर आती हैं। लारा लगातार एक्टिंग करती नजर आती रहती हैं। लारा दत्ता एक बेहतरीन अदाकारा हैं। आज लारा 44 साल की हो गई हैं। लारा के फैन्स के उनके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भी भेजी हैं।

यह भी पढ़े : Happy Birthday Lara Dutta : अक्षय के वजह से जिंदा है लारा दत्ता, जाने कैसे बनी ‘मिस यूनिवर्स’ से हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री… 

बताया जाता है कि अंदाज फिल्म के गाने के एक सीक्वेंस को समुद्र के किनारे लहरों के बीच में शूट करना था। लारा दत्ता पानी से डरती थीं, लेकिन शूटिंग के लिए उन्होंने समुद्र में जाने का जोखिम उठाया। शूटिंग के वक्त हमने सारी सावधानियां रखी थी, लेकिन लहरों का कोई भरोसा नहीं होता। शूटिंग के बीच में अचानक एक बहुत बड़ी लहर आ गई। उसमें लारा का संतुलन बिगड़ गया और वह लहरों के साथ बहती चली गईं। हम सब कुछ सोचते उससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाया था।

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Lara Dutta : अक्षय के वजह से जिंदा है लारा दत्ता, जाने कैसे बनी ‘मिस यूनिवर्स’ से हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री… 

 
Flowers