रायपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपने एक खास कार्यक्रम के तहत “KITE FEST 2023” का अयोजन कर रहा है। आज सुबह 11.30 से आप फ्री एंट्री लेकर इस कार्यक्रम का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। इसके लिए श्री राम बिजनेस पार्क आपके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आपको जानकर खुशी होगी कि इस आयोजन में आपको आसमान में उड़ते हुए 20 फीट से बड़ी पतंगें नजर आएंगी, आप भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां पर तय जगह पर पहुंच जाएं।
IBC24 News Channel आपके लिए “KITE FEST 2023” लेकर आ रहा है। आप इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर Free Camel Ride का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि जो बच्चे काइट फेस्ट के काइट मेकिंग वर्कशाप में भाग लेना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन यहां दिए गए नंबर पर करा सकते हैं। Registration कराने के लिए अभी Whatsapp नंबर 9630081128 पर कॉल करना है।
इस आयोजन के साथ ही Family Fun, Live Music, Food Stall, Free Kites & String, Free Game Zone, Free Kite Making Workshop जैसी चीज़ों का आप लाभ भी उठा सकते हैं। इस खास आयोजन पर IBC24 News Channel के तरफ से आपको Free Entry & Parking की सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।
इतना ही नहीं “KITE FEST 2023” का भरपूर आंनद लेते हुए आप साथ में ढेरों सेल्फी भी क्लिक कर सकेंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह है कि इस “KITE FEST” में आप 20 फीट से भी बड़ी पतंगों को आसमान में उड़ते हुए देख सकेंगे।
आपको बता दें कि IBC24 News Channel की तरफ से 22 Jan 2023(रविवार) को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक Shriram Business Park, विधानसभा के पास, Raipur (C.G.) में “KITE FEST 2023” का आयोजन किया गया हैं। आप उपरोक्त दिए गए पते पर पहुंचकर हमारे साथ इस आयोजन का भरपूर आंनद लेते हुए इसे खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं और वे भी सब कुछ फ्री में।