रायपुर ! राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में आज छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 द्वारा काइट फेस्ट का शानदार आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, इस आयोजन में शामिल होने आज छत्तीसगढ़ सरकार के दो मंत्री भी पहुंचे। मंत्री शिव डहरिया और मंत्री कवासी लखमा ने इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मैदान में उपस्थित तमाम लोगों के साथ शानदार पतंगबाजी का अद्भुत नजारा देखा।
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय और नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपने एक खास कार्यक्रम के तहत “KITE FEST 2023” का अयोजन कर रहा है। आज सुबह 11.30 से आप फ्री एंट्री लेकर इस कार्यक्रम का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। इसके लिए श्री राम बिजनेस पार्क आपके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है।
आपको जानकर खुशी होगी कि इस आयोजन में आपको आसमान में उड़ते हुए 20 फीट से बड़ी पतंगें नजर आ रही हैं, आप भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप भी यहां पहुंचकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए किसी प्रकार का कोई शुक्ल तय नहीं किया गया है, सब कुछ यहां पर फ्री है।
“KITE FEST 2023” में हिस्सा लेकर आप Free Camel Ride का भरपूर आंनद भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि जो बच्चे काइट फेस्ट के काइट मेकिंग वर्कशाप में भाग ले रहे हैं, यहां पर आने वाले लोगों को लिए फ्री में पतंग और माझा दिया जा रहा है। इस आयोजन में Family Fun, Live Music, Food Stall, Free Kites & String, Free Game Zone, Free Kite Making Workshop जैसी चीज़ों का मजा भी लोग ले रहे हैं।
इस खास आयोजन पर IBC24 News Channel के तरफ से आपको Free Entry & Parking की सुविधाएं दी जा रही हैं। इतना ही नहीं “KITE FEST 2023” का भरपूर आंनद लेते हुए लोग ढेरों सेल्फी भी क्लिक कर कर रहे है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह है कि इस “KITE FEST” में आप 20 फीट से भी बड़ी पतंगों को आसमान में उड़ते हुए देख सकते हैं।
आपको बता दें कि IBC24 News Channel की तरफ से 22 Jan 2023(रविवार) को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक Shriram Business Park, विधानसभा के पास, Raipur (C.G.) में “KITE FEST 2023” का आयोजन किया गया हैं। आप उपरोक्त दिए गए पते पर पहुंचकर हमारे साथ इस आयोजन का भरपूर आंनद लेते हुए इसे खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं और वे भी सब कुछ फ्री है।
Major Highlights of Kite Fest event:
Kite flyer (fly 360 from mumbai) will fly kites of more than 20 feets in the sky for the very first time in Raipur..
Other attractions:
– Free Kite and Manjha to all
– Free game zone for children
– Free Camel Ride
– Free kite making workshop
– Live music through out the event
– Mehendi / Tattoo Artists
– Females shopping stalls
– Delicious Food stalls
– Resting lounge and many more all at one place..
*Expected gathering: 2500+
On 22nd January 2023
From 12 PM to 5 PM
At Shriram Business Park, Vidhansabha road Raipur