Khelo India Youth Games
MP Khelo India Youth Games 2023 : जबलपुर। मध्यप्रदेश में इस समय खेलों इंडिया यूथ गेम्स कार्यक्रम चल रहा है। जबलपुर में मध्यप्रदेश की खो खो कॉम्पटीशन से बाहर हो गई। बालक बालिका दोनों वर्गों की टीम बाहर हुई है। बता दूं कि गर्ल्स टीम तीनों मैच हारकर बाहर हुई। बॉयज़ टीम 3 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई। गर्ल्स टीम को खो-खो में आज तमिलनाडू ने हराया है। MP की खोखो बॉयज टीम ने आज तेलंगाना को हराया।