भोपाल: Khelo India Youth Games Prize Money Khelo India Youth Games का कल यानि शनिवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के पदक विजेता राज्यों में पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर हरियाणा रहा। वहीं, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 96 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
Khelo India Youth Games Prize Money बता दें कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने मलखम्भ में 5 गोल्ड और कायकिंग में 11 मेडल हासिल किए है। 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग गेम्स मे दम दिखाया है।
वहीं दूसरी ओर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि गुलमर्ग में होने वाला खेलो इंडिया शीतकालीन खेल अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसमें छह दिनों में 11 स्पर्धाओं में देश भर से 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
Read More: ‘हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे…’ बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़क उठीं प्रेमिकाएं, धरने पर बैठीं!
ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगले छह दिनों की अवधि में 11 खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1500 से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। यह देश में शीतकालीन खेलों का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा।’’
Read More: इन राशियों पर बनेगा बुध योग, जातकों की खुल जाएगी किस्मत, होंगे मालामाल
ठाकुर ने इस मौके पर तंगमर्ग में स्नो क्रिकेट मैच में भी भाग लिया जहां उनका गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। ठाकुर ने कहा, ‘‘ हिमपात के बाद शीतकालीन खेल वहां हो रहे है जिससे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। मैं गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए स्थानीय लोगों का शुक्रगुजार हूं।’’