Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP

Yoga Day 2023 : इस प्रदेश के सभी मदरसों में मनाया जाएगा योग दिवस, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश

Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP: अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के आदेश जारी किए हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 20, 2023 7:16 pm IST

Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के आदेश जारी किए हैं। मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने गत 17 जून को राज्य के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि वे 21 जून को प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के लिए अपने स्तर से संबंधित जिम्मेदारों को सूचित करें और की गई कार्यवाही से बोर्ड के दफ्तर को भी अवगत कराएं।

read more : Samsaptak Yoga : जुलाई महीना इन चार राशियों के लिए पडे़गा भारी, आमने-सामने दो बडे़ ग्रहों के होने से बनने जा रहा बेहद खतरनाक योग 

Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : पत्र में कहा गया है कि दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस मनाते हैं। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। पत्र में कहा गया कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने भी हाल ही में अपने अपने यहां योगाभ्यास के प्रबंध करने के निर्देश जारी किए थे। इस बीच, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसों ने योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने निजी मदरसा संचालकों से भी योग दिवस मनाने की अपील की।

read more : आगामी विस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुश्किलें पैदा कर सकती है AAP, जनता के बीच जाकर चलाएगी ‘पोल-खोल अभियान’ 

Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी 21 जून को योग दिवस पर राज्य के 900 मदरसों में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी की है। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि मोर्चा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के 900 मदरसों में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर चुका है। मालूम हो कि प्रदेश में पिछले साल भी राज्य के विभिन्न मदरसों में योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। राज्य में इस वक्त 16,531 मदरसे हैं, जिनमें से 558 को सरकार से अनुदान मिलता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers