International Yoga Day 2023 नयी दिल्ली, 20 जून । आदिवासी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यक्रमों में देशभर के आदिवासी कारीगरों की बनाई हुई 34 हजार योग चटाइयां इस्तेमाल की जाएंगी।
जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राइफेड) ने विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधियों के डिजाइन और रूपांकनों से सजी योग चटाई की खरीद की है।
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आयुष मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में इन चटाइयों का इस्तेमाल करेगा।