अचार- वैसे तो कोई किसी को अचार गिफ्ट नहीं करता लेकिन फिर भी कभी किसी से आपको आचार लेना पड़ जाए तो उसे इसके बदले कुछ पैसे अवश्य दें। अन्यथा यह आपके संबंध में खटास घोल देते हैं। आप किसी को बेड शीट या बेड कवर गिफ़्त करते हैं तो ये अच्छा विकल्प है।
जल संबंधी कोई शो पीस- ऐसा शो पीस जिसमें पानी हो या जिसका संबंध पानी से हो, जैसे कि एक्वेरियम, किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। दरअसल जल संबंधी कोई भी वस्तु रखने का एक खास नियम होता है, अगर आपके दोस्त को वह नियम ना पता हो तो यह उनके लिए बुरा साबित हो सकता है। इसकी जगह विंड शाइम गिफ्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन है।
हैंड बैग देना - हैंड बैग, वॉलेट्स और पैसे रखने का कोई सामान हमेशा स्वयं खरीदना चाहिए, इसे ना तो गिफ्ट करना चाहिए ना ही कभी गिफ्ट में लेना चाहिए। इसे गिफ्ट में करने का अर्थ यह है कि आप अपना धन दूसरे को दे रहे हैं। इसके स्थान पर आप कोई अच्छा नॉवल या अपने दोस्त के पसंद की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।
महंगी कटलरी - आजकल बाजार में अच्छी से अच्छी और महंगी से महंगी कटलरी उपलब्ध है। लेकिन भले ही ये कितनी ही महंगी क्यों ना हो, कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो आपको कभी किसी को छूरी-कांटों का सेट यानि कटलरी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। यह आपके संबंध में कड़वाहट भर देती है, इसकी जगह आपको बर्तनों का सेट गिफ्ट कर सकते हैं।
सूखे या नकली फूल - आज के समय में हम हर तरीके के, हर प्रकार के नकली फूल बाजार में उपलब्ध हैं। ये देखने में तो बहुत आकर्षक लगते हैं लेकिन ये गिफ्ट देने के लिए नहीं बल्कि घर की साज-सज्जा के लिए ही होते हैं। इसलिए इन्हें कभी भी गिफ्ट ना करें। इसकी जगह आप अपने दोस्त को असली और ताजे फूल भेंट दे सकते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Wishes
Diwali Gift Ideas 2023