नई दिल्ली: International Day of Mine Awareness : दुनिया में ऐसे बहुत से दिवस मनाए जाते है जो बेहद महत्वपूर्ण होते है। इन्ही महत्वपूर्ण दिनों में से एक दिन आज का है। जी हां हर साल 4 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस (International Day for Mine Awareness) मनाया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह दिन लोगों के बीच बारूदी सुरंगों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से मनाया जाता है। खनन के जरिए ही खनिज पदार्थों और कई अन्य कीमती चीजों का भण्डार हमें प्राप्त होता है इसलिए ये हर एक देश के लिए महत्वपूर्ण होते हैं साथ ही इसमें काम करने वाले लोग भी।
International Day of Mine Awareness : इस दिन को मनाने का उद्देश्य उन देशों में राष्ट्रीय खदान-कार्य क्षमता को स्थापित और विकसित करने में सहयोग प्रदान करना है जहां खदान के साथ ही विस्फोटक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इसके लिए राज्यों के प्रयास, संबंधित संगठनों के साथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी सहायता की जाती है। लोकल और नेशनल लेवल पर स्वास्थ्य और लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा दिया जाता है।
International Day of Mine Awareness : अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाए जाने की घोषणा UN जनरल असेंबली द्वारा 8 दिसंबर 2005 को की गयी थी, जिसमें 4 अप्रैल को हर साल International Day for Mine Awareness and Assistance in Mine Action मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। पहली बार यह दिवस 4 अप्रैल, 2006 को मनाया गया था। उसके बाद से हर साल एक नई थीम के साथ यह दिन मनाया जाता रहा है।