PCC Chief Kamal Nath hoisted the flag in MPPCC: भोपाल। देशभर में आज 77वं स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पार्टी के तमाम नेता साथ रहे। इस दौरान प्रदेश की व्यवस्था को पटरा पर लाने और भविष्य को संवारने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।
PCC Chief Kamal Nath hoisted the flag in MPPCC: इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें हर तरफ फैली हुई है। जनता भ्रष्टाचार का शिकार है यह प्रदेश की व्यवस्थाएं है। आगे उन्होंने प्रदएश की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं, मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें, एमपी का भविष्य सुरक्षित रखें । हमारे नौजवान ,किसान ,छोटे व्यापारी का भविष्य उज्जवल रहेगा। आगे उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार क्या छिपा है?
ये भी पढ़ें- 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज ने किए बड़े ऐलान, जानें मुख्यमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें- अब हर व्यक्ति का होगा अपना घर, सीएम शिवराज का ऐलान, अब इन लोगों को मुफ्त में पट्टा देगी सरकार