Indian Army patrolling LOC : जम्मू-कश्मीर। स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल (भारतीय सेना) ने पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गश्त की है। वहीं कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। घाटी के अन्य इलाकों समेत श्रीनगर में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। कई मोबाइल चेक-पॉइंट्स भी स्थापित किए गए हैं। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रखा है। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा।
#WATCH | J&K: Indian Army conducts Patrolling along the LoC in Degwar sector of Poonch district, ahead of the Independence Day (12/08) pic.twitter.com/qwNeVMRI63
— ANI (@ANI) August 12, 2023
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा एजेंसियों को पैनी नजर रखने के निर्देश हैं। हाईवे पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में इनपुट मिल रहे हैं, जिसके चलते वहां बड़े स्तर पर कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि, कोई विशेष इनपुट अभी तक नहीं है, लेकिन जहां भी कुछ जानकारी मिलती है, वहां सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
दरअसल, पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है। सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की तरफ से संभावित घुसपैठ और अन्य नापाक हरकतों की संभावना को देखते हुए बीएसएफ ने ऑपरेशन अलर्ट चलाया है।
Indian Army patrolling LOC : जानकारी के अनुसार, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी और तेज धूल भरी आंधियों के कारण कुछ ही दूरी पर देखना मुश्किल होता है। ऐसी विपरित परिस्थिति का लाभ उठाते हुए सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है।
Follow us on your favorite platform: