Independence Day 2023 Speech Ideas
speech for Independence Day : हर साल 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रा दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। कल भारत अपने 76 वें आजादी का जश्न मनाने जा रहा है। इस अवसर पर सभी स्कूल- कॉलेजों में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रा दिवस पर भाषण, निबंध, कविताएं, देश भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मनाए जाते हैं। आज हम आपको इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण और निबंध के बता रहे हैं जिसे आप एक अच्छा भाषण तैयार कर सकते हैं।
Happy Independence Day 2023 Speech, Bhashan: भाषण की शुरुआत ऐसे करें… मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों के लिए सुप्रभात. मैं आप सभी को स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज, मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है इसमें मैं अपने आपको बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है, आज से 76 वर्ष पूर्व भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी।
स्वतंत्रता दिवस भाषण 2023 पर निबंध ( Essay On Independence Day speech 2023)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारतवासियों ने अंग्रेजों से सफलता प्राप्त की. जिसके बाद से हम इसे राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाने लगे. करीब 100 वर्ष के विद्रोह के बाद हमें यह सफलता प्राप्त हुई. पहली बार दिल्ली के लाल किले से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत के झंडे को फहराया, तब से यह परंपरा चली आ रही है कि हर वर्ष यहां से भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र ध्वज फहराते है, जनता को संबोधित करते हैं. इधर, देश भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करता है।
स्वतंत्रता दिवस भाषण 2023 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)
भारत, जिसने अपना अस्तित्व खो दिया था, को पुनः अपनी पहचान मिली. अंग्रेज भारत आए और यहां के परिवेश को बड़े ध्यान से जानने और परखने के बाद, हमारी कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए हम पर आक्रमण किया और करीब दो सौ वर्षों तक शासन किया. हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाईयां लड़ी और उसके बाद जाके 15 अगस्त 1947 को हमें आज़ादी मिली।
speech for Independence Day :स्वतंत्रता दिवस भाषण 2023 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)
हम बहुत भाग्यशाली हैं जो कि इतिहास में हमें ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी मिले और उन्होने न केवल देश को बल्कि आगे आने वाली पीढ़ियों को भी अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया. इस कारण हम आज आजाद हैं और दिन प्रतिदिन नई-नई उपलब्धियों और नये मुकाम को हासिल कर रहे हैं।