76 police personnel will get police medal in Maharastra

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस राज्य के 76 पुलिस कर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक, सरकार ने की घोषणा

76 police personnel will get police medal in Maharastra: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के लिए 76 पुलिस पदक की घोषणा की।

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2023 / 09:46 PM IST
,
Published Date: August 14, 2023 9:15 pm IST

76 police personnel will get police medal in Maharastra : मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को महाराष्ट्र के लिए 76 पुलिस पदक की घोषणा की, जिनमें नवंबर 2021 में मर्दिनटोला मुठभेड़ में वीरता प्रदर्शित करने के लिए गडचिरोली पुलिस के 33 कर्मियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी शामिल है।

read more : Independence Day Wishes: आजादी के मौके पर अपने करीबियों को भेजे ये खास संदेश, यहां देखें लिस्ट

76 police personnel will get police medal in Maharastra : मुठभेड़ में मारे गये 27 नक्सलियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का एक शीर्ष नेता मिलिंद तेलतुंबडे भी शामिल था। एक अधिकारी ने बताया कि वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिलने के मामले में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। पुलिस पदक वीरता और विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए दिया जाता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers