IND vs AUS Women’s Cricket: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम मात्र 167 रन ही बना सकी।
भारत ने आखिरी 6 ओवर में 73 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए और 73 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाया। कप्तान मेग लेनिंग 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। एश्ले गार्डनर 18 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।
read more: भारत के लचर क्षेत्ररक्षण से आस्ट्रेलिया ने बनाये चार विकेट पर 172 रन
इससे पहले भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए। टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने बताया कि एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग की जगह जेस जॉनसन और एलीसा हीली प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूजा अस्वस्थ हैं। उनकी जगह स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव को एकादश में जगह दी गई है।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाया, लेकिन भारतीय टीम जीत के लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई। इस तरह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और नॉकआउट मैच हार गई।
राधा यादव 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री के पास लपकी गईं। भारत को जीत के लिए 2 गेंद में 11 रन चाहिए। जो लगभग असंभव है।
इसके पहले 19वां ओवर जेस जॉनसन लेकर आईं। यह ओवर भारत के लिए अनुरूप नहीं रहा। इस ओवर से भारत के खाते में सिर्फ 4 रन आए और आखिरी गेंद पर स्नेह राणा का विकेट भी गंवाया। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 157 रन है। स्नेह राणा 10 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा के 13 गेंद में 11 रन हैं। राणा की जगह राधा यादव बैटिंग के लिए आईं हैं।
भारत ने 18वें ओवर से 11 रन जुटाए। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 153 रन है। उसे जीत के लिए 2 ओवर में 20 रन चाहिए। दीप्ति शर्मा के 12 गेंद में 10 और स्नेह राणा के 5 गेंद में 8 रन हैं।
भारत को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छठा झटका लगा। डॉर्सी ब्राउन के ओवर में ऋचा घोष छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिड-विकेट पर ताहलिया मैक्ग्रा के हाथों लपकी गईं। ऋचा घोष 17 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा की जगह दाएं हाथ की बल्लेबाज स्नेह राणा बल्लेबाजी के लिए आईं हैं। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 142 रन है।
15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पांचवां झटका लगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर की जगह दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी के लिए आईं हैं।