भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने सरकार से लेकर संगठन के संबंध में बेबाकी से बात की और सवालों के जवाब दिए।
Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा
सिंधिया जी के लोगों को पार्टी में एडज्ट करने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें पार्टी में एडजस्ट करना कोई चुनौती नहीं है और यह बात वह पूरी जिम्मेदारी से कह रहे है। वह जब भाजपा के अध्यक्ष बने थे तभी यह बदलाव भी मध्य प्रदेश के अंदर सामने आया था। वह आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारें में कहना चाहते हैं कि वह पार्टी में पारंगत बनकर और पूरी पद्धति के साथ संगठन और पार्टी के साथ आगे बढ़ रहे है। तो ऐसा कहना कि उनके लोगों को पार्टी में एडजस्ट करना कोई चुनौती है ऐसा नहीं है। सुनें पूरी बातचीत