#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमीत्रा बाल्मीक से महिलाओं से जुड़े मद्दे पर तीखे सवाल किए गए।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें IBC24 के माध्यम से सुमित्रा बाल्मीक को पता चला कि वो राज्यसभा सांसद बनने वालीं हैं। उन्होंने बताया कि मुझे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम था तो वहां से जब मैं वापस घर आई तो मैनें अपने बेटे से कहा कि टमाटर की चटनी बनाते हैं और दो दो पराठें बनाते हैं। तभी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का फोन आया कि अभी भोपाल आना है और बाद में उन्होंने शिवराज सिंह को फोन पकड़ा दिया और कहा गया कि दो जोड़ी कपड़े पकड़ लीजिए, आपके लिए टिकट भेज दी गई है।
महिला सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि, उस समय तक मुझे पता नहीं था कि क्यों बुला रहे हैं? तो जैसे ही मैं ट्रेन में बैठी तो आईबीसी24 जबलपुर संवाददाता विजेंद्र का फोन आया कि आपकी खबर चल रही है कि आप राज्यसभा जा रही हैं। वहीं, समिट में जब महिला सांसद से पूछा गया कि हर दिन 140 महिलाओं की हत्या हो रही है वो भी अपने ही घर में तो मोदी सरकार इस रोकने के लिए क्या कर रही है? तो इस पर सुमित्रा बाल्मीक ने सुनिए क्या कहा..