CM Dr. Mohan Yadav said a big thing on the stage of IBC24

#IBC24MINDSUMMIT : एक लाख करोड़ की इस योजना से मिटेगी मध्यप्रदेश की प्यास, IBC24 के मंच पर सीएम डॉ मोहन यादव ने बताई बड़ी बात

#IBC24MINDSUMMIT : सीएम मोहन यादव ने 'केन-बेतवा लिंक परियोजना' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, केन-बेतवा ये विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान है।

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 12:08 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 12:08 am IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: टीस तो बड़ी जोर की होती है…विजयपुर में रामनिवास रावत और अपनी हार पर ऐसा क्यों बोले नरोत्तम मिश्रा?

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी पहुंचे। इस दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने सीएम डॉ मोहन यादव से प्रदेश के विकास समेत अन्य कई मुद्दों पर सवाल किए। सीएम डॉ मोहन यादव ने IBC24 के मंच पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया और प्रदेश के विकास से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी भी दी। सीएम मोहन यादव ने ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, केन-बेतवा ये विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान है। हमे गर्व है कि, हमने यूपी सरकार के साथ मिलकर इसका टेंडर करवाया। इस योजना के निर्माण में एक लाख करोड़ का खर्चा आएगा। इसमें से केवल 10 प्रतिशत एमपी और यूपी सरकार को देना है। सीएम डॉ यादव ने कहा कि, एक लाख करोड़ की इस योजना से मध्य प्रदेश की प्यास मिटेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers