भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वर्चुअल जुड़कर सवालों के जवाब दिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने कई तीखे सवाल पूछे। बागेश्वर बाबा ने इस सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने जब बागेश्वर बाबा से पूछा कि, आपकी आगे की क्या योजना है? क्या यात्रा केवल मध्य प्रदेश तक ही थी। इस सवाल का जवाब देते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि, जहां-जहां हिन्दुओं में बिखराव है हम वहां-वहां जाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि, उनकी दूसरी पदयात्रा वृन्दावन से दिल्ली तक, तीसरी पदयात्रा वेल्लूर से तिरुपति तक, और रक पदयात्रा लखनऊ से अयोध्या तक होगी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जवाब में आगे कहा कि, IBC 24 तो हमारे घर और परिवार का सदस्य है। छत्तीसगढ़ से भी हमारा बड़ा प्रेम है। उन्होंने आगे कहा कि, एक यात्रा हम छत्तीसगढ़ में भी करेंगे।