भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में ‘पक्ष और विपक्ष’ के सेशन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शर्मा ने सवालों के जवाब दिए।
डॉ मोहन यादव की सरकार के पास एक साल में किसी काम की उपलब्धि नहीं है के सवाल पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि “विपक्ष का काम आरोप लगाना है। हमें जनादेश मिला है कि मध्यप्रदेश को हम विकास की नई उचाईयों पर ले जाएँ। आशीष शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो काम प्रदेश के विकास के लिए शुरू किया गया था, उन्हें बखूबी तरीके से सीएम डॉ मोहन यादव की अगुवाई में मौजूदा सरकार आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सड़के अच्छी हो। अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े अस्पताल हो। शिक्षा को बढ़ावा दें सीएम राइज जिसे स्कूल हो। सिंचाई के लिए प्रदेश भर में नहरों का जाल बिछाया जा रहा है। गाँव-गाँव और मजरे-टोलो में बिजली की पहुँच सुनिश्चित हो। मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री लगातर प्रदेश में नए निवेश को आकर्षित कर रहे है। इस तरह इन एक सालों में प्रदेश के विकास और लोगों के जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए है।
क्या भाजपा की सरकार विधानसभा की कार्रवाई और विपक्ष के सवालों से डरती है? इस सवाल के जवाब में आशीष शर्मा ने कहा कि न ही पहले की सरकार और न ही अब की सरकर किसी से डरती है। आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि सदन चलाने के लिए विपक्ष की भूमिका होती हैं, लेकिन जब सवालों का जवाब दिया जाता है तो विपक्ष हंगामा करती है। वह सदन से वाकआउट कर जाते है तो कभी वेल तक आ पहुँचते है।
Read Also: #IBC24MINDSUMMIT : कैलाश विजयवर्गीय का अगला टास्क क्या है? IBC24 के महामंच से किया खुलासा
एक सवाल कि क्या कांग्रेस नेताओं के लिए अभी भी भाजपा के दरवाजें खुले हैं? इसके जवाब में आशीष शर्मा ने दावा किया कि, भाजपा के दरवाजे सभी नेताओं के लिए हमेशा ही खुले हुए है। अभी हमने मध्यप्रदेश के साथ ही समूचे भारत में पार्टी का व्यापक सदस्यता अभियान चलाया है। पूरे प्रदेश में संगठन पर्व चल रहा है। जल्द ही प्रदेश में मंडलों का गठन होगा, जिले और प्रदेश संगठन का पुनर्गठन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। इस तरह पार्टी के दरवाजे हर किसी के लिए खुले है। जो कोई भी पार्टी को अपना परिवार मानकर आना चाहता है उनका सदैव स्वागत है।