#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के अगले सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शिरकत की। इस दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके से सवाल किया गया कि छिंदवाड़ा कब तक स्वच्छ शहर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा? इस पर महापौर विक्रम अहाके ने बताया कि, पिछले बार हम देश के 14वें स्थान पर थे। अब निरंतर हम चाह रहे हैं कि, टॉप 5 में अलग-अलग कैटेगरी होती है, थ्री स्टार, फाइव स्टार, अलग-अलग रैंकिंग होती है तो वर्तमान में जो हमारा प्लान हैं कि हमारा जो सेग्रीगेशन प्लांट है वेस्ट मैनेजमेंट का उसपर काम किया।
महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि लगभग 7 करोड़ रुपए की डीपीआर हमने सेंशन कर भेजी है। जो भी उसमें मापदंड स्वच्छा सर्वेक्षण के लिए होते हैं उसमें हम प्रयासरत हैं। ऐसे में हमे लगता है कि इस वर्ष टॉप फाइव में हमारे आने की संभावना है। देखें वीडियो..