#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के अगले सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शिरकत की। IBC24 की एंकर ने महापौर मालती राय भोपाल की खूबसूरती को बचाने के लिए हो रहे कामों को लेकर सवाल किए। मालती राय ने जवाब देते हुए कहा कि, भोपाल की जनता के मन में जब ये बात आ जाएगी कि ये भोपाल, हमारा भोपाल है तो हमारा भोपाल नंबर वन बन जाएगा।
कई ऐसे काम हैं जो सीधे नगर निगम से जुड़े हुए रहते हैं। नगर निगम ही एक ऐसी संस्था है जहां व्यक्ति सुबह उठता है तो उनके आवश्यकताओं की पूर्ति नगर निगम ही करता है। चाहें वो पानी की समस्या हो, सड़क के माध्यम से हो, कचरा उठाने के माध्यम से हो, अगर रात है तो लाइट से हो, हर काम नगर निगम पर ही आधारित रहता है। नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। भोपाल काफी बड़ा शहर बन गया है। ऐसे में नगर निगम प्रयास कर रहा है कि अपने संसाधनों से हम स्वच्छता, विकास या फिर ग्रीनरी.. भोपाल नगर निगम, भोपाल के जनप्रतिनिधि सभी मिलकर उसपर काम कर रहे हैं।