#IBC24MINDSUMMIT : ‘कर्ज तो ले लिया, लेकिन चुकाएंगे कैसे, भाजपा के पास कोई पॉलिसी ही नहीं’, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने IBC24 से सरकार को घेरा

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 04:32 PM IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: घरेलू मामलों में पति ही लेते हैं निर्णायक फैसले, क्या महिलाएं कभी निर्णायक फैसले ले सकती हैं? कृष्णा गौर ने कह दी बड़ी बात

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कर्ज के मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा ने प्रति व्यक्ति 40 हजार का कर्ज लिया है। लेकिन कर्ज लेते समय पहली शर्त होती है कर्जा चुकाएंगे कैसे। इसके लिए भाजपा के पास कोई पॉलिसी नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि, सरकार कितने ब्याज पर कर्जा ले रही है और इस कर्जे को कैसे चुकाएगी। भाजपा और उसके नेताओं की जो समझ है वो सिर्फ कर्ज लेने तक सिमित है। हेमंत कटारे ने आगे कहा कि, जिस मद के लिए कर्ज लिया जाता है उसका यूटिलाइजेशन किसी और मद पर कर दिया जाता है। ये बैंकिंग फ्रॉड की गिनती में आता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp