#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑफ द रिकॉर्ड सेशन में मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।
कैलाश विजयवर्गीय को राजनीति के कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। IBC24 के माइंड समिट के महामंच में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इंदौर और भोपाल ही स्मार्ट लगता है, अन्य शहर अब तक क्यों नहीं स्मार्ट हो पाए के सवाल में जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, शहरों में अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए हम लोग काम कर रहे हैं और भारत सरकार की हमें भी बहुत मिल रही है। लगभग अभी 1000 बसेस हमें मिलने वाली है। सब इलेक्ट्रिक बस हैं भारत सरकार से हमें उसको संचालन करना है। उसके लिए हमारी प्लानिंग चल रही है।
आप देखेंगे आने वाले कुछ वर्षों के अंदर मेट्रो का काम भी कंप्लीट होगा और बाकी बस की संख्या भी बढ़ेगी। मास ट्रांसपोर्टेशन इस देश की आवश्यकता है क्योंकि मास ट्रांसपोर्टेशन के कारण यातायात व्यवस्था भी व्यवस्थित होती है और पोल्यूशन भी नहीं होता पोलूशन भी कम होता है। इसलिए हम मास ट्रांसपोर्टेशन को बहुत फोकस फस कर रहे हम लोग काम कर रहे हैं।