#IBC24MINDSUMMIT : ‘ओबीसी आरक्षण पर रोक के लिए आपको जिम्मेदार बता दिया गया, आपने 10 करोड़ का मानहानि का दावा किया’ सांसद विवेक तन्खा ने कर दिया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT : 'ओबीसी आरक्षण पर रोक के लिए आपको जिम्मेदार बता दिया गया, आपने 10 करोड़ का मानहानि का दावा किया' सांसद विवेक तन्खा ने कर दिया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 08:49 PM IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: कैसी होगी नई कांग्रेस? सांसद विवेक तन्खा ने बताया कैसी होनी चाहिए पार्टी 

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, ओबीसी आरक्षण पर रोक के लिए आपको जिम्मेदार बता दिया गया। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, यह मेरा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। मेरा शिवराज सिंह से, वीडी शर्मा से आज के नहीं पुराने संबंध है। मेरा ओबीसी से किसी केस से कोई संबंध नहीं था। मेरा कहना था कि, आप बिना रूटिशन के पंचायत चुनाव जो बनाना चाहते हैं वो असंवैधानिक है। लेकिन हाई कोर्ट ने मेरी बात नहीं सुनी। जानें आगे सांसद विवेक तन्खा ने क्या कहा यहां देखें वीडियो।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp