#IBC24MINDSUMMIT : जब कमलनाथ के चेंबर में पहुंचकर सांसद तन्खा ने कर दी थी ये मांग, 74 में नहीं हुआ ऐसा, IBC24 के महामंच पर सुनाया किस्सा

#IBC24MINDSUMMIT : जब कमलनाथ के चेंबर में पहुंचकर सांसद तन्खा ने कर दी थी ये मांग, 74 में नहीं हुआ ऐसा, IBC24 के महामंच पर सुनाया किस्सा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 01:06 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 01:06 AM IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : क्या मध्यप्रदेश को मोहन ने मोह लिया है? सीएम डॉ यादव ने आईबीसी24 के सवाल का जवाब 

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। इस दौरान सांसद विवेक तन्खा ने IBC24। माइंड समिट के मंच पर अपने पिता जी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। यहां देखें वीडियो