#IBC24MINDSUMMIT: इंदौर की तरह छिंदवाड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए क्या है आपकी प्लानिंग? महापौर विक्रम अहाके ने IBC24 के महामंच पर किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT: इंदौर की तरह छिंदवाड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए क्या है आपकी प्लानिंग? महापौर विक्रम अहाके ने IBC24 के महामंच पर किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 03:41 PM IST

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल।  मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: भोपाल की खूबसूरती को बचाने के लिए महापौर क्या-क्या काम कर रहीं हैं? मालती राय ने IBC24 के मंच पर बताई क्या है प्लानिंग?? 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के अगले सेशन में भोपाल महापौर मालती राय, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शिरकत की। इस दौरान छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके से सवाल किया गया कि इंदौर की तरह छिंदवाड़ा को स्वच्छ बनाने के लिए उनकी क्या प्लानिंग है? इस पर जवाब देते हुए महापौर विक्रम अहाके ने बताया कि छिंदवाड़ा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम कर रहे हैं। इसमें जब तक छिंदवाड़ा की जनता की भागीदारी नहीं हो जाती तब तक कोई शहर स्वच्छ नहीं होता।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: शहर सरकार, कितनी दमदार? भोपाल की महापौर मालती राय और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके से शहर के विकास पर सीधा संवाद…देखें 

महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि, पिछले दो वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा देश के टॉप -10  लिस्ट में स्वच्छता की श्रेणी में आया था। छिंदवाड़ा ने राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया है, जो कि छोटी नगर निगर है। अब हम प्रयास कर रहे हैं कि, पिछले जो भी सर्वेक्षण हुए हैं उससे अब आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, इसमें निरंतर आगे अग्रसर होकर हमारे छिंदवाड़ा की स्वयं सेवी संस्थाएं हैं, ब्रांड एम्बेसडर, अधिकारी-कर्मचारी हैं, छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद बंटी साहू के नेतृत्व में, छिंदवाड़ा को पहले स्थान पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो