Home » Event 2023 » #IBC24MINDSUMMIT: Was 'Laadli Behna' the trump card of BJP? Sajjan Singh Verma said we had made a plan but Kamal Nath made a mistake
#IBC24MINDSUMMIT : ‘लाड़ली बहना’ ही था भाजपा का ट्रंप कार्ड? सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- हमने बनाया था प्लान लेकिन कमलनाथ से हो गई गलती
#IBC24MINDSUMMIT : 'लाड़ली बहना' ही था भाजपा का ट्रंप कार्ड? सज्जन सिंह वर्मा ने कहा हमने बनाया था प्लान लेकिन कमलनाथ से हो गई गलती
Publish Date - December 8, 2024 / 12:46 AM IST,
Updated On - December 8, 2024 / 12:46 AM IST
भोपाल। #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लाड़ली बहना को लेकर बता की। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि, जब लाड़ली बहना भाजपा का ट्रंप कार्ड था। जब मेनिफेस्टो बन रहा था तब बात हुई थी कि, नारी सशक्तिकरण की ओर कदम उठाना पड़ेगा। इस बात को कमलनाथ ने ऑपन कर दिए था जिसे बीजेपी ने उठाया था। आगे की जानकारी के लिए देखें वीडियो