#IBC24MINDSUMMIT: ‘हंसते थे लोग जब 10 साल पहले पीएम मोदी ‘डिजिटल इंडिया’ बात करते थे, आज विश्व का 46 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT: 'हंसते थे लोग जब 10 साल पहले पीएम मोदी 'डिजिटल इंडिया' बात करते थे, आज विश्व का 46 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 10:21 PM IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘BSNL ने देसी तकनीकों का इस्तेमाल कर खड़े कर दिए 61 हजार टॉवर, मिल रही ताबड़तोड़ स्पीड’ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डिजिटल इंडिया को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, जब पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरूआत की तब लोग हंसते थे कि क्या डिजिटल इंडिया है। लेकिन आज गर्व होता है कि, पूरे विश्व के 46 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होते हैं। 280 मिलियन डॉलर के हर माह हमारे 16 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं। मतलब एक साल के अंदर 3.2 मिलियन डॉलर का ट्रांजेक्शन भारत से होता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp