भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के सेशन में पक्ष-विपक्ष पर बता की गई। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे से सवाल किया गया कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया को विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया? विजयपुर का जो परिणाम निकल के आया वो कांग्रेस के लिए संजीवनी स्थिति है। इस पर जवाब देते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि, मतदाता तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा पाए। क्योंकि राम निवास रावत जी विजयपुर के एक जाना पहचाना चेहरे रहे हैं और बीच में कुछ घटनाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ के ही चुनाव प्रचार किया गया।
#IBC24MINDSUMMIT: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जो दुषप्रचार किया गया उसका मुकाबला भी नहीं किया गया। इस कारण मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार या जीत हो कोई न कोई सबक देकर जाती है। वहीं इस हार के कारणों का अध्ययन करक भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में हमें और ज्यादा मजबूती के साथ उस क्षेत्र में खड़े होने का मौक मिले ऐसा प्रयास हम जारी रखेंगे।