#IBC24MINDSUMMIT: विधानसभा में चर्चा से भाजपा या मोहन यादव सरकार डरती है? IBC24 के मंच से विपक्ष के आरोपों पर भाजपा नेता आशीष शर्मा का करारा जवाब

#IBC24MINDSUMMIT: विधानसभा में चर्चा से भाजपा या मोहन यादव सरकार डरती है? IBC24 के मंच से विपक्ष के आरोपों पर भाजपा नेता आशीष शर्मा का करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 06:35 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 06:46 PM IST

भोपाल।#IBC24MINDSUMMIT: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : क्यों एकजुट नहीं हो पा रहे कांग्रेस नेता, आए दिन चलता है नेताओं के इस्तीफे का दौर? जानिए क्या बोले सांसद विवेक तन्खा

#IBC24MINDSUMMIT: माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के सेशन में पक्ष-विपक्ष पर बता की गई। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा से सवाल किया गया कि, क्या विधानसभा में चर्चा से भाजपा या मोहन यादव सरकार डरती है? जैसे कि आरोप लगाया जा रहा है। इस पर आशीष शर्मा ने कहा, न तो पूर्ववर्ती सरकार डरी और न ही वर्तमान की सरकार डरी है। हम लोग तांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं। जो सदन है वो चर्चा करने का स्थान है। लेकिन देखा गया कि, कितना हंगामा पुरानी सरकारों के समय भी कांग्रेस के सदस्यों ने किया। उन विषयों पर भी किया जिनका जवाब देने के लिए सदन के नेता तैयार थे। लेकिन इस बार भी सरकार किसी विषय पर चर्चा कराना चाहती है नियमों के अनुरूप चर्चा कराने का हवाला दिया जाता है। उसके बाद भी कांग्रेस के नेता सदन में अपना वर्चस्व दिखाना चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp